Wi-Fi vs इंटरनेट: क्या आप फर्क जानते हैं? जानिए आसान भाषा में |
Wi-Fi का असली नाम क्या है? | Wi-Fi का इतिहास और रोचक तथ्य परिचय: क्या आप जानते हैं कि हम सभी जिस Wi-Fi का रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं, उसका असली नाम कुछ और है? क्या Wi-Fi का मतलब "Wireless Fidelity" होता है या ये सिर्फ एक ब्रांड नाम है? आइए जानते हैं Wi-Fi से जुड़े कुछ दिलचस्प और तकनीकी पहलू। Wi-Fi क्या है? Wi-Fi एक वायरलेस नेटवर्किंग तकनीक है जिससे आप इंटरनेट का उपयोग बिना किसी तार के कर सकते हैं। यह टेक्नोलॉजी रेडियो वेव्स के ज़रिए डाटा ट्रांसफर करती है। इसका इस्तेमाल मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और IoT डिवाइसेज़ में किया जाता है। Wi-Fi का तकनीकी नाम क्या है? Wi-Fi का पूरा नाम या असली नाम IEEE 802.11 है। यह नाम उस टेक्निकल स्टैंडर्ड से लिया गया है जिसे Institute of Electrical and Electronics Engineers (IEEE) ने विकसित किया था। IEEE 802.11 एक ऐसा प्रोटोकॉल है जिसके तहत वायरलेस नेटवर्किंग सिस्टम को बनाया जाता है। Wi-Fi का तकनीकी नाम है: IEEE 802.11 Wi-Fi नाम कैसे आया? 1999 में जब वायरलेस इंटरनेट के लिए तकनीक तैयार हुई, तो इसका नाम इतना पेचीदा था कि आम लोग उसे याद नहीं रख सकते ...