क्या आप जानते हैं? मोबाइल फोन का इतिहास
क्या आप जानते हैं?
दुनिया की पहली मोबाइल कॉल साल 1973 में 3 April को की गई थी।
ये कॉल की थी Motorola कंपनी के इंजीनियर Martin Cooper ने।
उस समय का फोन आज के स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग था — बड़ा, भारी और सिर्फ कॉल करने के लिए!
मजेदार फैक्ट:
उस फोन का वजन था करीब 1 किलो
एक बार चार्ज करने पर सिर्फ 30 मिनट की बात होती थी
नाम था: Motorola DynaTAC 8000X
इस फोन को लॉन्च 1983 में किया गया था|


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें